विश्व कप के मुकाबले में आज तक 26 मैच हो चुके हैं जिसमें अब तक ग्रुप 2 में पाकिस्तान नंबर एक पर और ग्रुप वन में इंग्लैंड नंबर एक पर है भारत ने अभी तक अपना सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है जिसमें उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है भारत ग्रुप दो में है जिसमें मुख्यतः टीम क्रमशः पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नाम्बिया, न्यूजीलैंड, भारत और स्कॉटलैंड है वहीं दूसरी ओर ग्रुप में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका.वेस्टइंडीज और बांग्लादेश है | ग्रुप 2 में जहां एक और पाकिस्तान तीन मैच खेल कर शीर्ष पर है वही ग्रुप वन में इंग्लैंड तीन मैच खेल कर शीर्ष पर है
आज विश्व कप में दो मुकाबले हुए जिसमें एक मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुआ जोकि साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से विजय प्राप्त की वही दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया हो एक तरफा मैच मे 8 विकेट से शिकस्त दी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में मात्र 126 रन का लक्ष्य दिया इंग्लैंड को जोकि इंग्लैंड ने मात्र 11 दशमलव 4 ओवर में पूरा कर लिया |
अब तक का सर्वाधिक स्कोर इस खिलाड़ी के नाम है-
अब तक का सबसे ज्यादा हाईएस्ट स्कोर श्रीलंका के खिलाड़ी Asalanka के नाम है जोकि 80 रन पर नाबाद है वही दूसरी ओर सबसे ज्यादा रन भी श्रीलंका के खिलाड़ी Nissanka ने बनाए हैं | सबसे ज्यादा विकेट भी अभी तक एशियन खिलाड़ी शाकिब अल हसन के नाम है जिन्होंने अभी तक 11 विकेट चटकाए हैं
एक तरफा देखा जाए तो अभी तक पाकिस्तान का परफॉर्मेंस सर्वश्रेष्ठ रहा है सबसे ज्यादा रन भी श्रीलंका बनाम बांग्लादेश में बने हैं जो कि कुल मिलाकर 343 है अभी तक विश्व कप में कुल 209 छह लगे हैं और अभी तक 331 विकेट गिरे हैं | सर्वाधिक इनिंग स्कोर भी एशियाई टीम अफगानिस्तान के नाम ही है, जो कि उसने स्कोटलेंड के खिलाफ बनाया था, जिसमे उसे 130 रन से जीत मिली थी
विश्व कप 2020 की पॉइंट टेबल आज तक की इस प्रकार है दोनों ग्रुप की-
Group 1-Group 2-
Recent Comments