ट्विटर पर कर रहा बॉयकॉट पतंजलि ट्रेंड यूज़र्स कर रहे ऐसे ट्वीट

ट्विटर पर कर रहा बॉयकॉट पतंजलि ट्रेंड यूज़र्स कर रहे ऐसे ट्वीट

नेपाल से सीमा विवाद बढने के बाद ट्विटर पर एक नया ट्रेंड देखने मे आया है #BoycottPatanjali आपको बता दे कि इस ट्रेंड के पीछे आचार्य बालकृष्ण का नेपाल से रिश्ता होना बताया जा रहा है। आचार्य पतंजलि के सीईओ है। 13 जून को नेपाल ने अपनी संसद में विवादित सीमा विधेयक पास करवा दिया । नेपाल से फिलहाल रिश्ते सामान्य नही कहे जा सकते पिछले दिनों नेपाल सीमा पर गोलीबारी की खबरे भी आई है। इसलिए कुछ यूजर इस हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे है। ये भी पढ़े : नेपाल संसद में हुआ पूर्ण बहुमत से विवादित नक्शा विधेयक पास

कोई लिख रहा है कि नेपाल की कोई एप तो नही है तो क्यो ना नेपाली सीईओ की कंपनी को ही बॉयकॉट करें। अलग अलग तरह के फनी मेमेस भी पोस्ट कर रहे है यूजर । एक यूजर लिखता है कि हमे पता है कि पतंजलि भी चीन से सामान आयात करती है इसलिए इनका बॉय काट करना चाहिए। एक यूजर तो पतंजलि पर स्केम ओर मनी लॉन्ड्रिंग तक मे शामिल होने की बात कह रहा है। आपको बताते चले कि पतंजलि के ज्यादा शेयर आचार्य बालकृष्ण के पास है। बालकृष्ण पहले भी नागरिकता विवाद का सामना कर चुके है।  

Leave a Comment