नेपाल संसद में हुआ पूर्ण बहुमत से विवादित नक्शा विधेयक पास

नेपाल संसद में हुआ पूर्ण बहुमत से विवादित नक्शा विधेयक पास

नेपाल संसद ने किया नक्शा विधेयक पारित नेपाल ने अपना नया नक्शा 18 मई को जारी किया था । जिसका विरोध भारत ने किया था । 13 जून को नक्शे से जुड़ा विधेयक नेपाल की संसद में पेश किया गया। नेपाल संसद में इसके समर्थन में 258 वोट पड़े विरोध में 1 भी वोट नही पड़ा। यानी कि ये बिल पूर्ण समर्थन से पास हो गया। भारत सरकार जता चुकी है विरोध हालांकि भारत ने इसका पुरजोर विरोध किया है । भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लिपुलेख से धारचूला की सड़क का उद्घाटन किया था। जिसके बाद ही नेपाल ने ये नया नक्शा जारी किया था। नेपाल सरकार के रवैये में आये अचानक बदलाव से भारतीय काफी आश्चर्यचकित है। ये भी पढ़े :  सरकार के घमंड और अयोग्यता की वजह से कोरोना त्रासदी : राहुल गाँधी नेपाल भारत के मित्र देश मे शुमार है दोनों देशों में जाने आने के लिए कोई सीमा पर कड़े नियम भी लागू नही होते है। नेपाल पर किसी अन्य देश की शय पर ऐसा करने के आरोप भी लग रहे है। ज्ञात हो कि 12 जून को नेपाल सीमा पर गोलीबारी भी हुई है । जिसमे कुछ लोगो की जान भी गयी है । जानिए क्या है मामला नेपाल 1816 में हुए ब्रिटिश ओर नेपाल सरकार के बीच हुए सुगौली समझौते की वजह से ये दावा करता आया है कि काली नदी नेपाल की परिसंपत्तियों में से एक है। इसी वजह से नेपाल लिपुलेख ओर उसके आसपास के क्षेत्रों पर अपना दावा जताता है। कभी दोनों देशों के बीच इस तरह का सीमा बिवाद नही देखा गया है। दोनों देश अपने नक्शे को सही मानते है।  

Leave a Comment